Follow us on Facebook

मेरे पाठकों के लिए मेरा संदेश, दोस्तों इस ब्लॉग की सभी कविता, शायरी मेरी खुद की रचना है और यदि आप मेरे ब्लॉग "बेटी शायरी "पर लिखी गई कविता या शायरी किसी और ब्लॉग पर पढ़ते हैं तो वह मात्र एक कॉपी पेस्ट ही होगा । मैं सभी ब्लॉगर से आग्रह करता हूँ कि यदि वह कॉपी पेस्ट करते हैं तो साथ में मूल रचनाकार का नाम लिखें मेरा नाम लिखें और यदि नहीं लिख सकते तो कृपया करके कॉपी पेस्ट ना करें। This Blog is Written by Dharmender Kumar धन्यवाद !

बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये


***Beti Shayri***
Beti Shayari | बेटी पर शायरी | poem On Daughter|बेटी पर कविता



दो मीठे बोल प्यार के थोड़ी मोहब्बत दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

पढ़ने दो जहां तक पढ़ना है उसे,
चलने दो जहां तक चलना है उसे,
यकीं मानिये पैरों तले उसके, धरती कम पड़ जाएगी,
बस उसके हाथों में अपना हाथ दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

कहां से आ रही है, कहां को जा रही है,
लगता है घर वालों को बेवकूफ बना रही है,
माना रोक-टोक जरूरी है पर, इतना भी न कीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

सारे जहां में आपका नाम कर सकती है,
बेटी है वो समुद्र की गहराई भी माप सकती है,
बस पानी की तरह उसे बहने तो दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

पायलट बन हवा से बातें कर सकती है,
मुमकिन है किसी दिन चाँद पर भी उतर सकती है,
फैलाकर होंसलों के पंख उसे उड़ने तो दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

हर मुश्किल का हल निकालती है,
बेटी है ये जिंदगी से हार कहां मानती है,
अपनी किस्मत से उसे एक बार लड़ने तो दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

दो मीठे बोल प्यार के थोड़ी मोहब्बत दीजिये,
बेटियां आसमान छू लेंगी, थोड़ा स्पोर्ट कीजिये।

मैं हमेशा अपनी बेटी का स्पोर्ट करूंगा
I am always with her और आपको कविता
पसंद आए तो Comment, Like & Share जरूर करें
और आपकी बेटी जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती है
उसे जाने दें और अपना स्पोर्ट भी करें।

Written by D Kumar


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Featured post

मेरी बेटी

नमस्कार दोस्तों , आज मेरे जीवन में  ( 28  सितम्बर  2015)  एक फूल सी बच्ची का आगमन हुआ है जिसका नाम   मैंने   " शिवांगी"   रखा ह...