Follow us on Facebook

मेरे पाठकों के लिए मेरा संदेश, दोस्तों इस ब्लॉग की सभी कविता, शायरी मेरी खुद की रचना है और यदि आप मेरे ब्लॉग "बेटी शायरी "पर लिखी गई कविता या शायरी किसी और ब्लॉग पर पढ़ते हैं तो वह मात्र एक कॉपी पेस्ट ही होगा । मैं सभी ब्लॉगर से आग्रह करता हूँ कि यदि वह कॉपी पेस्ट करते हैं तो साथ में मूल रचनाकार का नाम लिखें मेरा नाम लिखें और यदि नहीं लिख सकते तो कृपया करके कॉपी पेस्ट ना करें। This Blog is Written by Dharmender Kumar धन्यवाद !

हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता ।


***Beti Shayri***

ईश्क कितना है तुझसे ये बताना नहीं आता,
हांमुझे प्यार जताना नहीं आता,

अपने दिल का हाल अब किसे सुनाऊं मैं,
तेरी खुशी से है खुशी मेरी अब कैसे तुझे बताऊं मैं,
शायद मेरी गलती है,
मुझे आंसू दिखाना नहीं आता,
हांमुझे प्यार जताना नहीं आता।

पूछती है कितना प्यार है बस एक बार बतला दो,
अपना ये हाथ मेरे सर पर रखकर दिखला दो,  
अनमोल है वो मेरे लिए,
मुझे सौगंध खाना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

वो सोचती है मैं उसे याद नहीं करता,
अपने दिल से उसकी बात नहीं करता,
वो क्या जाने मेरे ख्यालों में हमेशा है वो,
मुझे उसको भुलाना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

नोक-झोंक में कभी हंसना कभी रोना पड़ता है,
गलती मेरी सही पर, झुकना उसे ही पड़ता है,
क्योंकि सच है ये कि
मुझे उसको मनाना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

जिंदगी के सफर में साथ, उसका ही तो है,
मेरे हाथों में जो हाथ है, उसका ही तो हैं,
वो शायद नहीं जानती कि
बिना उसके, मुझे सपने सजाना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

मैं वादा करता हूं कि

उससे अपना प्यार जताऊंगा,
जो कहेगी वो, उसकी सच्ची कसम भी खाऊंगा,
मेरी यादों में रहती है, उसको ये भी बतलाऊंगा,
कभी रुठेगी तो पहले ही मनाऊंगा,
उसके साथ नए सपने भी सजाऊंगा,
क्योंकि समझ गया हूं मैं कि
फिर लौटकर मोहब्बत का ज़माना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

ईश्क कितना है तुझसे ये बताना नहीं आता,
हां, मुझे प्यार जताना नहीं आता।

Always Love You..
Written by D.Kumar


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

Featured post

मेरी बेटी

नमस्कार दोस्तों , आज मेरे जीवन में  ( 28  सितम्बर  2015)  एक फूल सी बच्ची का आगमन हुआ है जिसका नाम   मैंने   " शिवांगी"   रखा ह...