Follow us on Facebook

मेरे पाठकों के लिए मेरा संदेश, दोस्तों इस ब्लॉग की सभी कविता, शायरी मेरी खुद की रचना है और यदि आप मेरे ब्लॉग "बेटी शायरी "पर लिखी गई कविता या शायरी किसी और ब्लॉग पर पढ़ते हैं तो वह मात्र एक कॉपी पेस्ट ही होगा । मैं सभी ब्लॉगर से आग्रह करता हूँ कि यदि वह कॉपी पेस्ट करते हैं तो साथ में मूल रचनाकार का नाम लिखें मेरा नाम लिखें और यदि नहीं लिख सकते तो कृपया करके कॉपी पेस्ट ना करें। This Blog is Written by Dharmender Kumar धन्यवाद !

भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो



(हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को स्वच्छ बनाने में अपना पू्र्ण योगदान दे रहे हैं परंतु हम अपना कर्तव्य ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि भारत को स्वच्छ बनाने में श्री मोदी जी का साथ दें,) मेरी ये कविता उनके (श्री मोदी जी) प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए...... 

कभी स्वच्छ भारत अभियान, कभी स्वच्छता पखवाड़ा तो कभी स्वच्छता ही सेवा, 
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।

स्वच्छता के लिए वह अपना तन-मन अर्पण करता है,
देश का नागरिक जागरुक बने इसलिए खुद सफाई करता है।
कितना नि:स्वार्थ है उसका मन देखो।
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।

वह क्या चाहता है हमसे ये हम जान न पाए,
लाख कोशिशों के बाद भी खुद को सुधार न पाए,
कूड़ा फेंका सड़कों पर करके आंखें बंद देखो,
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।

खुले में शौच करने के उन्होंने भयंकर परिणाम गिनाएं हैं,
इसलिए जगह-जगह गांवों में शौचालय बनवाएं हैं
फिर भी लोटा लेकर चल दिए खेतों में और शौचालय में खोली दुकान है देखो,
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।

आम नागरिक तक बात पहुंचे इसलिए स्वच्छता की मुहिम चला दी है,
स्वच्छता स्लोगन और नुक्कड़ नाटक से बात जन-जन तक पहुंचा दी है।
जो समझे तो भविष्य उज्जवल है और ना समझे तो अंधकार है देखो
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।

भारत को स्वच्छ बनाने का श्री मोदी का ख्वाब अधूरा है,
हमारी भागीदारी अहम है इसमें, इसे करना हमको पूरा है,
आओ दें दें हम साथ उसका, जो कहता है, “स्वच्छता ही सेवा” है देखो,
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।



कभी स्वच्छ भारत अभियान, कभी स्वच्छता पखवाड़ा तो कभी स्वच्छता ही सेवा,
भारत को स्वच्छ बनाने को वह करता कितने प्रयत्न है देखो।


Written by D.Kumar








ां






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मेरी बेटी

नमस्कार दोस्तों , आज मेरे जीवन में  ( 28  सितम्बर  2015)  एक फूल सी बच्ची का आगमन हुआ है जिसका नाम   मैंने   " शिवांगी"   रखा ह...