Follow us on Facebook

मेरे पाठकों के लिए मेरा संदेश, दोस्तों इस ब्लॉग की सभी कविता, शायरी मेरी खुद की रचना है और यदि आप मेरे ब्लॉग "बेटी शायरी "पर लिखी गई कविता या शायरी किसी और ब्लॉग पर पढ़ते हैं तो वह मात्र एक कॉपी पेस्ट ही होगा । मैं सभी ब्लॉगर से आग्रह करता हूँ कि यदि वह कॉपी पेस्ट करते हैं तो साथ में मूल रचनाकार का नाम लिखें मेरा नाम लिखें और यदि नहीं लिख सकते तो कृपया करके कॉपी पेस्ट ना करें। This Blog is Written by Dharmender Kumar धन्यवाद !

थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं


रिश्तों में अपने लिए थोड़ी जगह बनाना चाहता हूं
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं

बच्चों की होती तभी इज्ज़त, जब पिता धनवान हो,
घर भरा हो पैंसों से और पैंसों की खान हो,
अपने परिवार का सम्मान, हर जगह मैं पाना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं

पैसा पैसा करती दुनिया, पैसे से ही चलता संसार,
पैसा है तो रिश्ता तेरा मेरा, वर्ना तू कौन है मेरे यार,
इस छोटी सी दुनिया में, अपनी पहचान बनाना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।

क्या धनवान और क्या भिखारी सब खेल है नसीब का
रिश्ता तो प्यारे रिश्ता है चाहे अमीर का हो, या गरीब का
अपने सभी रिश्तों को मैं दिल में बसाना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।

इतना पैसा न देना प्रभु, कि अभिमान से मैं भर जाऊं,
पैसे से यदि आए घमंड तो ऐसा पैसा मैं बिल्कुल न चाहूं,
इस संसार में मैं, सरल-सहज सा रहना चाहता हूं
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।

दो रिश्तेदार कही जब मिल जाएं, मुस्कान लबों पे होती है।
एक की हंसी बनावटी, तो दूसरे की असल होती है।
दिखावटी मुस्कुराहट से क्या लेना मुझे, असल मैं पाना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।

मेरी वजह से कोई हो न दुःखी और किसी का दिल न दूखे,
घरों में बहे सबके सागर सुखों का, और वो सागर कभी न सूखे
अपनों की खुशियों का कारण एक बार मैं बनना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।

रिश्तों में अपने लिए थोड़ी जगह बनाना चाहता हूं,
इसलिए दोस्तों थोड़े से पैसे कमाना चाहता हूं।
Written by D_Kumar



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मेरी बेटी

नमस्कार दोस्तों , आज मेरे जीवन में  ( 28  सितम्बर  2015)  एक फूल सी बच्ची का आगमन हुआ है जिसका नाम   मैंने   " शिवांगी"   रखा ह...