Follow us on Facebook

मेरे पाठकों के लिए मेरा संदेश, दोस्तों इस ब्लॉग की सभी कविता, शायरी मेरी खुद की रचना है और यदि आप मेरे ब्लॉग "बेटी शायरी "पर लिखी गई कविता या शायरी किसी और ब्लॉग पर पढ़ते हैं तो वह मात्र एक कॉपी पेस्ट ही होगा । मैं सभी ब्लॉगर से आग्रह करता हूँ कि यदि वह कॉपी पेस्ट करते हैं तो साथ में मूल रचनाकार का नाम लिखें मेरा नाम लिखें और यदि नहीं लिख सकते तो कृपया करके कॉपी पेस्ट ना करें। This Blog is Written by Dharmender Kumar धन्यवाद !

मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे


#मुझे_ये_पसंद_नहीं_बेटी_कि_तेरा_कोई_भी_लम्हा_उदास_रहे

हर पल में, आने वाले कल में हर खुशी तेरे पास रहे।
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

खुशियां तेरे दामन से न जाएं कभी,
आंसू तेरी आंखों में न आए कभी।
तुझे हंसता हुआ देखना बस यही मेरा ख्वाब रहे,
मुझे ये पसंद हीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

जो तू चाहे वो मिल जाए तुझे,
मेरी दुआएं मेरी उम्र सब लग जाए तुझे।
मैं रहूं न रहूं, तेरे सिर पर किस्मत का ताज रहे,
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

तेरे साथ ही जीना है और तेरे लिए ही मरना है,
तेरे नाम से जाना जाऊं बस यही मेरी तमन्ना है।
अपने पापा की लाडली तू, पापा को तुझ पर नाज़ रहे,
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

तुझसे मेरा प्यार मैं शब्दों में क्या बतलाऊं,
तुझे तो मैं अपनी इन सांसों से भी ज्यादा चाहूं।
कुछ रहे न रहे इस दुनिया में, पर तेरा मेरा साथ रहे,
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

मैं याद नहीं करता फिर भी याद आ जाता है,
तेरी बिदाई का ख्याल मुझे अक्सर रुला जाता है।
तू मुझसे दूर सही पर खुशियां तेरे पास रहें,
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।

हर पल में, आने वाले कल में हर खुशी तेरे पास रहे।
मुझे ये पसंद नहीं बेटी कि तेरा कोई भी लम्हा उदास रहे।।
Written by D.Kumar
 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

मेरी बेटी

नमस्कार दोस्तों , आज मेरे जीवन में  ( 28  सितम्बर  2015)  एक फूल सी बच्ची का आगमन हुआ है जिसका नाम   मैंने   " शिवांगी"   रखा ह...